बिहारशरीफ, जून 29 -- राजगीर, निज प्रतिनिधि। मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को प्रखंड के विभिन्न गांव में 37 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें मनरेगा से पीसीसी ढलाई, नाली निर्माण आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है। आज गोवा से भी अधिक पर्यटक बिहार आ रहे हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से जदयू की जीत होगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे। मौके पर मुन्ना कुमार, जयराम सिंह, राकेश कुमार, अजीत कुमार वर्मा, अनिल कुमार, कुमार वेदनिधि, रंजीत कुमार छोटे आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...