बाराबंकी, दिसम्बर 5 -- बाराबंकी। खाद्य व रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र दरियाबाद की साधन सहकारी समितियों पर हो रहीं धान की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मंत्री ने सहकारिता मंत्री को लिखे पत्र पर जांच संयुक्त आयुक्त व संयुक्त निबंधक अयोध्या को सौंपी गई है। मंत्री ने सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर को लिखे पत्र में बताया है कि सहायक विकास अधिकारी सहकारिता आशुतोष मिश्रा धान की खरीद व खाद क्रय करने के लिए समितियों पर जाने वाले किसानों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रहीं है। खाद के विरतण में गड़बड़ी की जा रहीं है। इसके लिए उन्होंने यूपी कोऑपरेटिव यूनियन् ा(यूपीसीयू) के जिला प्रबंधक आशुतोष मिश्रा जिम्मेदार बताया है। इस बीच सहकारिता मंत्री के आदेश पर अपर आयुक्त व अपर निबंधक अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त ...