मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- कुढ़नी। बसौली पंचायत में शनिवार को पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने सात निश्चय योजना के तहत आठ विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांवों का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता में है। स्वच्छ पेयजल, पक्की गलियां और नालियां, स्ट्रीट लाइट, शौचालय निर्माण और कौशल विकास जैसी मूलभूत सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। मुखिया आवशान परवीन, मुखिया प्रतिनिधि मो. फैउद्दीन, अमित कुमार, अरविंद राय, अमरेश यादव, अमर चौधरी, धनंजय, जवाहिर, मो. महफूज, मो. सकील, मो. आशिक, मो. हाशिम, लालबाबू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...