पटना, सितम्बर 30 -- बिहार की एनडीए सरकार में मंत्री नीरज सिंह बबलू को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक खुलेआम धमकी देते और अपशब्द कहते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं 'अगर मंत्री बंदूक की बात करेंगे, तो हम उन्हें घर पर ही मार डालेंगे।' वीडियो की जानकारी मिलने पर मंत्री नीरज बबलू ने साइबर थाना, सुपौल में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मीडिया से बातचीत में उन्होने बताया कि दो दिन पहले फेसबुक पर दो युवकों ने लाइव आकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। दोनों आरोपी अररिया के रहने वाले हैं। यह भी पढ़ें- कुशवाहा को लॉरेंस के नाम से धमकी देने वाला गिरफ्तार, पार्टी में कर चुका है काम यह भी पढ़ें- चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी; इंस्टा पर किया पोस्ट, FIR दर्ज यह भी पढ़ें- चिराग पासवान को बम से उड़ा...