सासाराम, नवम्बर 21 -- नोखा, एक संवाददाता। जिले से किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाये जाने पर एनडीए कार्यकर्ताओं व समर्थकों के बीच मायूशी है। बताया जाता है कि मंत्री नहीं बनाने से नाराज कई कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए बगैर बड़े नेताओं को कोसते हुए घर लौट आए। भाजपा नेता अनुराग सिंह और उमेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंच से परिवारवाद का आरोप विपक्षियों पर लगाया जाता है। परंतु उपेन्द्र कुशवाहा ने पुत्र मोह में पड़कर एनडीए गठबंधन को शर्मसार किया। राजद राज्य परिषद सदस्य श्यामलाल सिंह यादव तथा राजद नगर अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ भोला जी ने कहा कि राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपने गिरेवान में झांकने की जरूरत है। उपेन्द्र कुशवाहा के दबा...