प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कीडगंज मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्यों एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने पैदल भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी। निर्माणाधीन विकास कार्यों की प्रस्तावक पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहीं। कीडगंज मंडल के आजाद स्क्वायर में आलोक गुप्ता के मकान से टीपी सिंह के मकान तक 8.10 लाख से नाली, रंजना श्रीवास्तव के मकान से प्रभात श्रीवास्तव के मकान तक 9.60 लाख से गली, कोठापार्चा डॉट पुल के पास गढ़ईया में विष्णु के मकान से रामलखन के मकान तक 3.57 लाख रोड एवं नाली, बैहराना लश्कर लाइन में मोती सिन्हा के मकान से सहीन के मकान तक 6.65 लाख...