प्रयागराज, मई 29 -- प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर सार्थक चर्चा की। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सतत विकास की ओर अग्रसर भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं वित्त मंत्री के नेतृत्व में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के साथ ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की ओर अग्रसर है। मंत्री नंदी ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत...