प्रयागराज, नवम्बर 27 -- औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरुवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी एरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं के घर जाकर मुलाकात की। कुशलक्षेम जाना और कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया। मंत्री नंदी ने नैनी के ग्राम रेहीकला सोनकर बस्ती में रजनीकांत सोनकर के आवास पर आयोजित दाल-बाटी-चोखा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उपस्थित लोगों से उनके साथ गांव की विभिन्न आवश्यकताओं पर वार्ता की। नैनी क्षेत्र के ब्यौहरा गांव में मंत्री नंदी ने निर्मला गौतम के आवास पर जाकर उनके परिजनों से भेंट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...