प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज। शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर मंगलवार को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शहर के देवी मंदिरों में विधिविधान से पूजन-अर्चन कर मंगल कामना की। मंत्री ने सिद्धपीठ ललिता देवी, कल्याणी देवी, अलोपशंकरी, कालीबाड़ी, जीरो रोड स्थित मां दुर्गा मंदिर, आनंदी देवी मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर में पूजन-अर्चन किया। साथ ही शहर के कई मोहल्लों में बारवारी कमेटी की ओर से सजे दुर्गा पूजा पांडलों में मां दुर्गा का आशीष प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...