पौड़ी, अप्रैल 8 -- शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को जीआईसी खिर्सू में 347.24 लाख की लागत से बनने वाली विभिन्न 11 योजनाओं का शिलान्यास का शिलान्यास किया। साथ ही मंत्री ने राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के शत फीसदी बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राजकीय इंटर कॉलेज खिर्सू में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. धन सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को कृमिनाशक दवा, एल्बेंडाजोल खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राज्य में कृमि मुक्ति दिवस के 17वें चरण के तहत एक से नौ साल के करीब 36.58 लाख बच्चों, किशोरों और किशोरियों को...