जमुई, मई 7 -- मंत्री द्वारा बरनार नदी के सोनो-चुरहैत घाट पर 50 करोड़ के लागत से बनने बाला आरसीसी पुल का रखेंगे आधारशिला मंत्री द्वारा बरनार नदी के सोनो-चुरहैत घाट पर 50 करोड़ के लागत से बनने बाला आरसीसी पुल का रखेंगे आधारशिला प्रस्तावित पुल का आज होगा शिलान्यास 27 सितंबर 2023 को क्षतिग्रस्त कॉजवे के निरीक्षण के दौरानमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी आरसीसी पुल निर्माण कराने की घोषणा घोषणा के 20 महीने बाद हो रहा कार्यारम्भ, लोगों में हर्ष फोटो-09 : फाइल फोटो बरनार नदी के क्षतिग्रस्त कॉजवे पर बना बेली पुल सोनो, निज संवाददाता बुधवार को बारनार नदी के सोनो-चुरहैत घाट पर 50 करोड़ के लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का शिलान्यास बिहार सरकार के विज्ञान,प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा। पुल के निर...