लोहरदगा, फरवरी 18 -- लोहरदगा, संवाददाता।ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने सोमवार को लोहरदगा परिसदन में विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। मनरेगा में जिला परियोजना अधिकारी से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। मनरेगा पर खर्च की गई राशि, मानव दिवस सृजन, गांवों में संचालित योजनाओं, मनरेगा सप्ताह की प्रगति, पोटो हो खेल विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की। अबुआ आवास योजना में मजदूरी भुगतान को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अबुआ आवास के अयोग्य लाभुकों की छंटनी कर योग्य को लाभ देने को कहा। मंत्री ने कहा कि अगर बिचौलियों द्वारा किश्त की राशि के लिए पैसों की मांग करने की शिकायत आती है तो इसकी जांच करें और कार्रवाई करें। अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें किसी प्रकार ...