गोड्डा, नवम्बर 9 -- महागामा, प्रतिनिधि। रविवार को महागामा प्रखंड के हनवारा स्थित नवनिर्मित कार्तिक मंदिर में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह पहुंचीं। उन्होंने भगवान कार्तिक के दर्शन कर समस्त क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंत्री ने कार्तिक मंदिर समिति के सदस्यों से मुलाकात की और पूजा-पाठ की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने समिति द्वारा कार्तिक पूजा को शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के प्रयासों की सराहना की। इस दौरान कार्तिक मंदिर समिति के नवरत्न शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि बद्री साह, गगन भगत, अनिल भगत, संजय भगत, बिहारी भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पूजा-अर्चना के बाद मंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कैंपेनिंग में जान...