चाईबासा, अप्रैल 28 -- चाईबासा झारखंड सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने नगर परिषद के द्वारा 14वें वित्त आयोग की निधि से निर्मित 24 वेंडिंग दुकानों कै लाभार्थियों के बीच आवंटित किया और उन्होंने चार दुकानों के दुकानदारों को सांकेतिक तौर पर दुकान की चाबी सौंपी। अपने संबोधन में मंत्री दीपक विरुवा ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा शहर के मधु बाजार में व्यवस्थित तरीके से बनाए गए दुकानों से कोई विस्थापित नहीं होगा। लोगों को रोजगार मिलेगा तथा ट्रैफिक की समस्या भी नहीं होगी। उन्होंने सभी दुकानदारों को सुझाव दिया कि ईमानदारी पूर्वक कार्य करें अपने रोजगार का सृजन करें।उन्होंने नगर परिषद की इस कार्य की काफी सराहना की और कहा कि सरकार के द्वारा किए गए इस कार्य से लोगों को रोजगार मिलेगा। मंत्री ने रेल ओवर ब्रिज के बनाए जाने से बहुत सारे दुकान ...