चाईबासा, फरवरी 20 -- चाईबासा। बाल चर्चा कार्यक्रम यूनिसेफ और नवभारत जागृति केंद्र के तत्वावधान पर भू-राजस्व एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के ऑफिस चाईबासा में बाल पत्रकार कार्यक्रम के तहत बच्चों को ले जाया गया। इस कार्यक्रम में चार स्कूलों के विभिन्न बाल पत्रकार उपस्थित हुए, जिसमें मध्य विद्यालय बड़ी बाजार चाईबासा, श्रद्धानंद बालिका विद्यालय चाईबासा और श्री हिंदी मारवाड़ी विद्यालय चाईबासा से बाल पत्रकार गए थे। मौके पर बच्चों ने मंत्री दीपक बिरुवा का स्वागत किया और अपने स्कूलों से जुड़ी समस्याओं के बारे में चर्चा की। मंत्री दीपक बिरुवा ने बच्चों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वह जल्द से जल्द संभव समाधान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...