चाईबासा, अप्रैल 27 -- चाईबासा। झारखंड सरकार केमंत्री दीपक बिरूवा ने किसान समृद्धि योजना अंतर्गत हाटगॅहरिया प्रखंड के छ: किसानों के बीच सोलर पंप का वितरण प्रखंड मुख्यालय में किया। उन्होने इस संयत्र को कृषको के लिये वरदान बताया और कहा कि इस सयंत्र के माध्यम से कृषक कही भी पानी की उपलब्धता वाले जगहो से पानी को निकाल परअपने खेतो की सिचाई कर सकतेहै इसके सहयोग से न केवल धान और गेहूं के खफसल केसिचाई हो सकेगी बल्कि सब्जियो के खेती केलिये काफीउपयुक्त है। इस मौके पर प्रखंड के बीडीओ सालखू हेंब्रम , सीओ- ऋषिदेव कमल ,प्रखंड प्रमुख -नीतम गागराई जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुआ,20 सूत्री अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष झामुमो प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,एटीएम , जनसेवक ,जेएसएलपीएस बीपीएम, और प्रखंड के कर्मी और किसान उपस्थित थे। इन कृषको कोमिला सोलर पंप दमयंती पिंगुआ, ...