हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- जंदाहा । संवाद सूत्र बिहार सरकार के नवनियुक्त पंचायती राज विभाग मंत्री दीपक प्रकाश को मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास आने की सूचना पर बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस दौरान मंत्री दीपक प्रकाश के स्वागत को लेकर हाथी घोड़ा एवं बैंड बाजे के साथ विभिन्न चौक चौराहे पर कार्यकर्ता एवं समर्थक डटे रहे। मंत्री श्री प्रकाश के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत करते हुए अभिवादन किया। इस दौरान मंत्री के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के अभिवादन को अपने वाहन से उत्तर स्वीकार करते हुए सभी को अपनी ओर से आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी। इस दौरान गाजीपुर चौक पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में एवं खोपी बिशनपुर हाट चौक पर राष्...