गोड्डा, नवम्बर 29 -- ठाकुरगंगटी, प्रतिनिधि । ठाकुरगंगटी प्रखण्ड के चपरी पंचायत अन्तर्गत देवघर चौक कुर्पटी के खेल मैदान में शहीद श्रवण उरांव के शहादत दिवस पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जहां इस खेल प्रतियोगिता में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन चपरी व समदा के बीच खेल गया जिसमें की मैदानी जंग में आधे घंटे की खेल के दौरान समदा ने तीन गोल दागते हुए अपने टीम को विजयी हासिल कराया। इस उपरांत चांदचक ने एफसी चकला को एक गोल से,नीलमणि ने भागलपुर को दो गोल से,सब्जी मंडी बाराहाट को एक गोल से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके पूर्व खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शहीद श्रवण उरांव के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समाधि स्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन करते हुए झंडोत्तोलन कर का...