नई दिल्ली, फरवरी 21 -- दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी इसको लेकर बेहद उत्साहित है। इस बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि गांधीनगर सीट से चुनाव जीते अरविंदर सिंह लवली को विधानसभा में बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। दिल्ली विधानसभा में भाजपा विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि अरविंदर सिंह लवली सदन के प्रोटेम स्पीकर होंगे। प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी स्पीकर होता है जो एक सीमित अवधि के लिए और पूर्णकालिक स्पीकर के चुनाव तक सदन की कार्यवाही का संचालन करता है। गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि नई सरकार नए उत्साह और नए जोश के साथ सत्ता में आई है। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के लोगों के उत्साह और जुनून के अनुरूप चीजें कद...