श्रीनगर, अगस्त 3 -- कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को जन सेवा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्रों में नवाचारी प्रयोगों के लिए भारत युवा पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है। भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. रावत को शुभकामनाएं दी। पौड़ी जिले के मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को भारत युवा पुरस्कार प्रतिष्ठित पुरस्कार का सम्मान तेलंगाना के राज्यपाल विष्णु देव वर्मा ने नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार डॉ. रावत के नवाचारी कार्यों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनके समर्पण को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान करता है। कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत को पुरस्कार दिए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ...