पटना, नवम्बर 28 -- राजधानी के एक निजी होटल में शुक्रवार को सहकारिता सह वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी को सम्मानित किया गया। मगधेश फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू नेता और वरिष्ठ समाजसेवी जेपीएन सिंह ने की। ट्रस्ट के सचिव डॉ. अजय कुमार ने कहा कि चन्द्रवंशी समाज को नीतीश कुमार ने सम्मान दिया है। डॉ. प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी को मंत्री बनाए जाने से अतिपिछड़ा समाज के लोगों में खुशी है। इससे समाज की सशक्त आवाज को नई दिशा मिलेगी। मौके पर जितेन्द्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनिल गिलानी, अरविंद कुमार, कपिल कुमार, रंजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...