देहरादून, सितम्बर 15 -- मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के सामने सड़कों के विकास से जुड़ी योजनाओं का प्रस्ताव रखा। उन्हें मसूरी में जाम की स्थिति से अवगत कराते हुए टनल निर्माण का भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री से शिष्टाचार भेंट के दौरान गणेश जोशी ने प्रदेश के महत्वपूर्ण सड़क विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 707 ए के मसूरी बैण्ड से कैम्पटीफॉल, मसूरी, बाटाघाट तक कुल 41 किमी. हिस्से में क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य करने और इस मार्ग के चौड़ीकरण का आग्रह किया। साथ ही मसूरी में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए टनल परियोजनाओं को मंजूरी देने और किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में सम्मिलित करने का भी अनुर...