देहरादून, जून 16 -- मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा के खेतवाला गांव में 16 लाख की लागत से बने बहुउददेशीय भवन, नौ हाईमास्ट सोलर लाइट, 25 सोलर लाईट, तीन सीसीटीवी कैमरों का लोकापर्ण किया। साथ ही गांव में सीएसआर फंड से आठ करोड़ की लगातार से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में काबीनामंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार जनता के द्वार की नीति के तहत काम कर रही है। इसमें ग्राम सभा चामासारी में तीन सामुदायिक भवन बनाये गए हैं। इनमें एक का लोकार्पण आज खेतवाला गांव में किया गया। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित किया जाएगा। जोशी ने कहा कि पहले गांव के लिए सड़क नहीं थी, लेकिन उन्होंने यहां सड़क पहुंचाने का काम किया। 2004 से रुकी बार्लोगंज-चामासारी सड़क का काम शुरू कराया। पंचायत चुनावों को लेकर मंत्री जोशी न...