रुद्रपुर, जुलाई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गृह मंत्री अमित शाह के रुद्रपुर के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को कृषि एवं जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी और मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कार्यक्रम स्थल मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निवेश उत्सव-2025 के आयोजन को लेकर शुक्रवार को मंत्री जोशी और मुख्य सचिव बर्द्धन ने स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्टेडियम में कार्यक्रम के लिए विशेष मंच, वीआईपी गैलरी, प्रेस दीर्घा, आम लोगों के बैठने की जगह, पार्किंग स्थल और इमरजेंसी एग्जिट रूट का निरीक्षण किया। स्टेडियम में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, प्रवेश व निकास द्वार की बैरिकेडिंग और फायर सेफ्टी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त क...