नई दिल्ली, जनवरी 29 -- दफ्तर में काम करते समय आपको कई बार ऐसा लगा होगा कि कभी कभी वर्कलोड काफी ज्यादा होता है। इसकी वजह से आप काफी तनाव में आए होंगे। लेकिन क्या आपने सोचा है कि कोई इस तनाव की वजह से समलैंगिक भी बन सकता है? ये कहना है मलेशिया के एक मंत्री का। मंत्री जी ने कहा है कि काम के तनाव की वजह से लोग गे बन जाते हैं। उनका यह बयान इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लोग इस पर मजेदार रिएक्शन देकर मजे ले रहे हैं। दरअसल मलेशिया के धार्मिक मामलों के मंत्री ज़ुल्किफली हसन ने विपक्षी नेता द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। विपक्षी सांसद ने मलेशिया में LGBT से जुड़े मुद्दों पर आंकड़े मांगे थे। इस दौरान हसन ने कहा कि काम से जुड़ा तनाव उन कारणों में से एक है जिनकी वजह से लोग "LGBT जीवनशैली" की ओर आकर्षित होते हैं। हसन ने कहा कि लोग कथित तौर प...