जमशेदपुर, जनवरी 20 -- जदयू नेता पप्पू सिंह के अनुसार ओल्ड पुरुलिया रोड की सड़क खस्ताहाल है। उनका कहना है कि पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने इस सड़क का दो बार बनवाया और मरम्मत कराई। अब इस सड़क की स्थिति एक बार फिर खराब हो गई है। इस मामले में पप्पू सिंह का सवाल है कि मंत्री जी ने ऐसे कौन से मैटेरियल से सड़क बनाई कि पांच साल में दो-दो बार सड़क बनानी पड़ी। उनका आरोप है कि लगता है सड़क बनान में भ्रष्टाचार हुआ है। अन्यथा पांच साल में दो-दो बार सड़क बनाने की नौबत ही क्यों आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...