गुरुग्राम, जुलाई 9 -- गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम की मेयर इंद्रजीत कौर यादव के हयातपुर गांव में हुई एक पंचायत में रोने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पंचायत में मेयर इंद्रजीत ने मंगलवार को हरियाणा के मंत्री राव नरबीर सिंह पर अपने परिवार के सदस्यों को परेशान करने का आरोप लगाया। मेयर ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही उनके पति पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। पंचायत के एक सदस्य ने बताया कि हयातपुर गांव में हुई एक पंचायत में मेयर इंद्रजीत कौर यादव यह आरोप लगाते हुए फूट-फूट कर रोने लगीं कि उनके पति राकेश को मामले में झूठा फंसाया गया है और पुलिस मंत्री राव नरबीर सिंह के दबाव में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि पंचायत में मेयर के रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मेयर ने आरोप लगाया, 'पुलिस इस मामले में मुझे और मेरे पति क...