नई दिल्ली, अगस्त 11 -- महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं। दरअसल, उन्होंने मुंबई में रैपिडो कंपनी की ओर से बाइक टैक्सी के अवैध संचालन का पर्दाफाश किया था। इसे लेकर उनकी काफी सराहना हुई। मगर, अब मंत्री के परिवार की ओर से आयोजित 'दही हांडी' कार्यक्रम का स्पॉन्सर रैपिडो के होने की जानकारी सामने आई है। इसे लेकर विपक्ष ने मंत्री पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने शिवसेना नेता सरनाईक पर निशाना साधा और अपने मंत्री पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। यह भी पढ़ें- मुझे फडणवीस पर दया आती है, इन 3 मंत्रियों का नाम लेकर ऐसा क्यों बोले उद्धव ठाकरे यह भी पढ़ें- पुणे में श्रद्धालुओं को मंदिर लेकर जा रही पिक-अप खाई में गिरी; 7 की मौत, कई घायल यह 2 जुलाई की ...