नई दिल्ली, अगस्त 13 -- यूपी विधानसभा में विजन 2047 पर चर्चा के दौरान बुधवार की शाम कैबिनेट मंत्री संजय निषाद बोलते-बोलते ऐसी बात बोल गए जिसे लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया। संजय निषाद ने विपक्षी सदस्यों को फूलन देवी का हत्यारा बता दिया। इससे जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। सपा सदस्य वेल में चले आए। पीठ पर बैठी मंजू सिवाच की बातें न मंत्री सुन रहे थे और न विपक्षी सदस्य। हंगामा बढ़ते ही स्पीकर सतीश महाना सदन में पहुंचे और आते ही आदेश दिया कि मंत्री जी का माइक बंद कर दीजिए। माइक बंद होने के बाद भी संजय निषाद चुप होने का नाम ही नहीं ले रहे थे। इस पर सतीश महाना को हाथ तक जोड़ना पड़ गया। इसके बाद किसी तरह संजय निषाद बैठे और सदन चल सका। संजय निषाद ने अपनी बातें रखनी शुरू की तो हमेशा की तरह निषाद समाज के आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर उठा दिया। इस पर विपक्ष...