अलीगढ़, नवम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रभारी मंत्री जी, पूरा शहर सीएम ग्रिड़ सड़क के नाम पर खुदा पड़ा है। कहीं नाला खोद दिया गया है, बनाया नहीं गया है। जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खैर रोड व महेन्द्र नगर का बुरा हाल है। यह बातें सोमवार को शहर विधायक मुक्ता राजा ने सर्किट हाउस सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री व चीनाी गन्ना मिल मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण की बैठक में कहीं। प्रभारी मंत्री सोमवार सर्किट हाउस सभागार में जिले के विकास कार्यों व एसआईआर को लेकर जनपद के जनप्रतिनिधियों व पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने आए हुए थे। शहर विधायक ने बैठक में नगर निगम की कारगुजारियों को लेकर जमकर कोसा। कहा, सीएम ग्रिड सड़क के नाम पर सड़कों को खोदने का काम जारी है। जो खोदा गया है, वह बन नहीं पाता है और आगे की सड़क और खो...