भागलपुर, फरवरी 23 -- कहलगांव,निज प्रतिनिधि भागलपुर हवाई अड्डा पर 24 फरवरी को आयोजित होने वाली किसान सम्मान जनसभा को लेकर शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री जनक राम और विधायक पवन यादव खुटहरी गांव पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों के बीच आमंत्रण पत्र बांटकर उन्हें बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल होने का अनुरोध किया। मौके पर दिलीप मिश्रा, सुनील पासवान, पवन चौधरी, मारुतिनंदन, गौतम चौधरी, संजय केशरी समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...