सिमडेगा, नवम्बर 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। मुखिया शिशिर टोप्पो, आदिवासी संयुक्त मोर्चा के जिला सचिव प्रदीप टोप्पो तथा समाजसेवी दीपक लकड़ा ने कल्याण मंत्री चमरा लिंडा से शिष्टाचार भेंट की। मौके पर सरना-मसना, धूमकड़िया भवन, पहनाई जमीन तथा रैयत जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से मंत्री को अवगत कराया गया। प्रतिनिधियों ने बताया कि इन परंपरागत स्थलों और सामुदायिक संसाधनों की सुरक्षा, संवर्धन एवं विधिक संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, ताकि भविष्य में आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान और अधिकार सुरक्षित रह सकें। साथ ही आदिवासी समाज की समस्याओं को भी अवगत कराया। मंत्री चमरा लिंडा ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों की सरकार है और आदिवासियों की पहचान, संस्कृति और परंपरा...