रायपुर, जून 30 -- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ सोमवार को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने विशेष कोर्ट में लगभग 1200 पन्नों का चौथा पूरक चार्जशीट पेश किया है। इस चार्जशीट में लखमा की अहम भूमिका का उल्लेख किया गया है। ईओडब्ल्यू ने बताया कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा को आबकारी घोटाले में उनके हिस्से का 64 करोड़ रुपए मिला है। इसमें 18 करोड़ रुपए के निवेश और खर्च से जुड़े दस्तावेजी साक्ष्य भी मिले हैं। खुद को अनपढ़ बताने वाले तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को सब कुछ पता था और वह इसके लिए प्रोटेक्शन मनी भी ले रहे थे। ईडी-ईओडब्ल्यू की जांच में पाया गया है कि पूर्व मंत्री कवासी लखमा के संरक्षण में विभागीय अफसरों, शराब कारोबारियों, राजनीति से जुड़े लोगों और व्यवसायियों के माध...