रांची, नवम्बर 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर बुधवार को माही संस्था ने अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन को एक पुस्तक भेंट की। संस्था के संयोजक इबरार अहमद ने पुस्तक मंत्री को सौंपी। यह पुस्तक कवि अब्दुल रज्जाक मलिहाबादी द्वारा रचित है और इसमें मौलाना आजाद की कहानी, उन्हीं की जुबानी में दर्ज है। यह कृति मौलाना आजाद के स्वयं के शब्दों में उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को बयां करती है। इसमें ब्रिटिश शासन के खिलाफ उनके प्रारंभिक संघर्ष, पत्रिकाओं 'अल-हिलाल' और 'अल-बलाग' के माध्यम से किया गया राष्ट्रवादी जागरण, और स्वतंत्रता संग्राम की अनगिनत घटनाओं का जीवंत चित्रण किया गया है। मौके पर जाफरिया मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी, मुस्तकीम आलम समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। ...