गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। मानसून के दौरान जलभराव वाले स्थानों के निरीक्षण में कई खामियां मिलीं। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। ताकि अगले वर्ष लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। राजीव चौक पर निरीक्षण के दौरान राव नरबीर सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिया कि एनएमटी अंडरपास की सफाई, मरम्मत और लाइट की व्यवस्था 24 सितंबर तक पूरी की जाए। यह अंडरपास पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित और उपयोगी होने चाहिए। उन्होंने एस्कलेटर की सफाई और मरम्मत के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह 24 सितंबर को दोबारा दौरा करेंगे, इस...