बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक दुष्यंत रघुवंशी एवं जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य से भेंट की। इस दौरान हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान का संकल्प पत्र भेंट किया। जिला संयोजक ने कहा कि एक सितंबर को हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम रानी अवंतीबाई लोधी शिक्षण संस्थान में मनाया जाएगा। यहां सदर विधायक अतिथि बतौर रहेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने संगठन के प्रयास की सराहना की। जिला सह संयोजक प्रदीप कुमार ने कहा कि करोड़ों विद्यार्थी और लाखों शिक्षक इस संकल्प कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यालयों की प्रार्थना सभा में हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान का साझा संकल्प लेंगे। सोनी गुप...