चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा। चाईबासा गौशाला की जमीन पर वन विभाग द्वारा कराए जा रहे बाउंड्री वाल के निर्माण को लेकर गौशाला कमेटी और वन विभाग में ठन गयी है। गौशाला कमेटी का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद वन विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस मामले को लेकर गुरुवार श्री चाईबासा गौशाला कमेटी के सदस्य और चाईबासा के विभिन्न संगठन के प्रतिनिधियों ने वन विभाग द्वारा श्री चाईबासा गौशाला के जमीन पर हो रहे बाउंड्री वॉल निर्माण का विरोध किया और इसे रोकने को कहा। सभी लोग निर्माण स्थल पर एकत्रित हुए। वन प्रमंडल पदाधिकारी से मिल कर निर्माण कार्य रुकवाने को कहा। उन्हें हाई कोर्ट के आदेश को भी दिखाया गया, जिसमें जोगर्स पार्क को छोड़ कोई भी निर्माण कार्य नहीं करने को कहा गया है, लेकिन उन्होंने काम रोकने से मना कर दिया। गौशाला कमेटी के सदस...