गोड्डा, जुलाई 24 -- मेहरमा। जन शिकायत के बाद हरकत में आए अंचल प्रशासन ने जेसीबी मंगवा कर अंचल क्षेत्र के बलबड्डा थाना अंतर्गत ग्राम धनकुड़िया में दबंगों द्वारा बंद किए गए सरकारी नाले को खुलवाकर जल जमाव की समस्या से निजात दिलवाया। ज्ञात हो कि दबंगों द्वारा नाली बंद करने से बारिश का पानी खेतों में भर गया था। जिससे कि संबंधित किसानों को धान रोपाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत अंचलाधिकारी मदन मोहली सहित ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से की गई थी। जिसकी पहल पर सीओ श्री मोहली ने जांचोपरांत 24 घंटे के अंदर जेसीबी भेज कर जल निकासी की व्यवस्था की। प्रशासन के इस कदम से किसानों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मार्की, अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा, अमीन विभाष कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे।...