पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह आज अपने पैतृक गाँव सरसी पहुँचीं। गाँव की पावन धरती पर कदम रखते ही उन्होंने सबसे पहले अपने पति समता पार्टी पूर्णिया के भूतपूर्व जिला अध्यक्ष स्वर्गीय मधुसूदन सिंह उर्फ़ बुटन सिंह जी की समाधि स्थल पर पहुँचकर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करते समय मंत्री भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा स्वर्गीय बुटन सिंह जी की सोच, संघर्ष और लोगों के लिए उनका समर्पण उनके जीवन की प्रेरणा है। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए गरीबों, वंचितों और आमजन की सेवा उनके जीवन का सबसे बड़ा संकल्प है। समाधि स्थल पर कुछ देर मौन रखते हुए उन्होंने अपने दिवंगत पति के अधूरे सपनों को पूरा करने का वचन दोहराया। मंत्री ने कहा कि उनके स्मृतियाँ मुझे हमेशा क्...