शाहजहांपुर, मई 4 -- विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठ कर विपक्षियों के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने वाले वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना शनिवार को सिंधौली ब्लाक की क्षेत्र पंचायत बैठक में शामिल हुए। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में खुलकर लोगों से बात की। पूछा कि गांव में सफाई कर्मी आता है, तो किसी ने भी हाथ नहीं उठाया। फिर बोले कि आवास मिल रहा है, पब्लिक बोली, 20 से 25 हजार रुपया आवास के लिए देना पड़ रहा है। इसके बाद उन्होंने आयोजन को देख कर कहा, मुझे तो लग रहा था कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधान और बीडीसी ही होंगे, लेकिन यहां पंडाल लगा कर पूरी सभा का ही आयोजन कर दिया गया। मंत्री अभी रुके नहीं, बोले कि सिंधौली के बीडीओ तो बहुत बड़े बाजीगर हैं, 17 बिंदुओं का एजेंडा 2 मिनट में पास करा लिया, तो भी इस पंडाल की क्या जरूर...