लखनऊ, मई 5 -- यूपी में एक अधिकारी से ही दूसरे अधिकारी ने घूस मांग ले लिया। घूस भी मंत्री के समीक्षा अधिकारी से मांगा। यही नहीं 20 हजार लेने के बाद भी उसका दिल नहीं भरा तो पांच हजार और मांग लिया। यही लालच भारी पड़ गया। मामला बेसिक शिक्षा मंत्री के सहायक समीक्षा अधिकारी जयशंकर यादव से जुड़ा है। उनकी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाइल चलाने के लिए सचिवालय प्रशासन विभाग के अनुभाग अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने 20 हजार रुपये घूस ली। इसके बाद 5000 रुपये अतिरिक्त मांग रहे थे। बीती दो मई को जयशंकर यादव ने सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के. रविंद्र नायक को एक शिकायती पत्र दिया। पत्र में जयशंकर ने आरोप लगाया था कि संतोष कुमार उपाध्याय उनसे चिकित्सा प्रतिपूर्ति की पत्रावली चलाने के लिए 20 हजार रुपये की घूस ले चुके हैं और इसके बाद पांच हजार रुपये अत...