बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- कहा-महादलित टोला में लगा है गंदगी का अंबार, बजबजा रहीं नालियां नालंदा, निज संवाददाता। नगर पंचायत नालंदा में स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई। करोड़ों की योजना का उद्घाटन करने आए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के सामने नालंदा नगर पंचायत के वार्ड 12 की राधा देवी, मनोरमा देवी व अन्य महादलित महिलाओं ने साफ सफाई की पोल खोल दी। बजबजाती नालियों के साथ जगह जगह गंदगी का अंबार दिखाया। सरकार स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है। नगर पंचायत नालंदा को साफ रखने के लिए हर माह लगभग 20 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। ठेकेदार के आदेश पर महादलितों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। आज तक हर घर से कचरा का उठाव सपना बना हुआ है। वार्ड संख्या दो के मांझी टोला की हालत और भी दयनीय है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद भी सड़क की कौन कहे नालो...