कोडरमा, अप्रैल 22 -- कोडरमा। भाजपा ने झारखंड के मंत्री हफिजूल हसन की हम संविधान से पहले शरीयत को मानते हैं के विवादित बयान की कडी आलोचना करते हुए इसे निंदनीय और तुष्टिकरण की पराकाष्ठा वाला बयान करार दिया है। कोडरमा नगर भाजपा अध्यक्ष अजय पांडेय,नगर महामंत्री उत्तम कुमार ने मंगलवार को बताया कि इस विवादित बयान के खिलाफ 24 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे जिला पार्टी के तत्वाधान में कोडरमा बजरंगबली चौक से समाहरणालय परिसर तक कार्यकर्ताओं की आक्रोश रैली निकाली जाएगी। रैली समाहरणालय परिसर पहुंचकर सभा में तब्दील हो जाएगी, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री के बयान की निंदा करते हुए डीसी को ज्ञापन के जरिए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग झारखंड सरकार से की जाएगी। उन्होंने पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल होकर सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस...