लखनऊ, सितम्बर 22 -- यूपी सरकार के मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को अधिकारियों के फोन न उठाने की शिकायतों का रियलिटी चेक किया। जिसमें अधिकारी फेल हो गए। अधिकारियों ने मंत्री का फोन नहीं उठाया। मंत्री सचान ने इसपर नाराजगी जताई है और इस संबंध में अधिकारियों को पत्र लिखने को कहा है। राकेश सचान रायबरेली के प्रभारी मंत्री हैं। उन्होंने सोमवार को जिले के सीडीओ और डीएफओ को सीयूजी नंबर पर फोन मिलाया। सीडीओ का नंबर उनके सहयोगी ने उठाया जबकि डीएफओ का फोन नहीं उठा। प्रदेश में तमाम जनप्रतिनिधि अधिकारियों द्वारा फोन न उठाएं जाने की शिकायत लगातार करते रहे हैं। हाल ही में संसदीय कार्य विभाग ने भी अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का फोन उठाने के निर्देश भी जारी किए थे।शिवपाल यादव भी कर चुके हैं शिकायत हाल ही में सपा विधायक शिवपाल यादव ने भी इसकी शिकायत की थी। द...