संवाददाता, फरवरी 23 -- यूपी के मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर सड़क पर लगे जाम में आराम से गाड़ी निकालने को कहने पर कार सवार नेता भड़क उठे। उन्होंने सड़क पर फूल बेच रहे फूल विक्रेता और उसकी पत्नी की पिटाई कर डाली। बताया जा रहा है कि उक्‍त नेता एक राज्य मंत्री के भतीजे हैं। बहरहाल बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। लेकिन इस बीच मारपीट का कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इस वीडियो की सत्‍यता की पुष्ट‍ि नहीं करता है। मंत्री का मोबाइल स्विच ऑफ है। घटना, ईश्वरपुरी फूल मंडी की है। यहां एक शख्‍स अपनी मकान के नीचे ही फूलों की दुकान करता है। उसके मुताबिक सड़क पर लगे जाम में वह एक ई-रिक्शा चालक को अपनी दुकान से बचाकर ई-रिक्शा निकालने के लिए कहने लगा तभी अचानक बराबर से गुजर रही कार चला रहा ...