रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बेटे कृष अंसारी पर चलती गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर खड़े रहने पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कृष ने हाल ही में गाड़ियों के काफिले के साथ चलती गाड़ी से वीडियो शूट किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसमें उन्हें सनरूफ से बाहर खड़े होकर दृश्य को कैद करते देखा गया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। प्रशासन ने इसे गंभीर सुरक्षा उल्लंघन माना है। उपायुक्त ने ट्वीट कर कहा है कि उन्होंने इस घटना पर संज्ञान लिया है और जिला परिवहन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रांची पुलिस को भी टैग करके रिपोर्ट मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...