हजारीबाग, फरवरी 28 -- इचाक/ हजारीबाग हिटी। हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने 26 तारीख को हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव में हुई घटना को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। विधायक ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के एक मंत्री द्वारा इस मामले में दिया गया भड़काऊ बयान स्थिति को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान आने वाले समय में जिले की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बन सकते हैं। विधायक ने विधानसभा में बताया कि आगामी दिनों में हजारीबाग में रामनवमी का भव्य आयोजन होना है, जिसे इंटरनेशनल रामनवमी के रूप में मनाया जाता...