प्रयागराज, जुलाई 12 -- स्कूलों के विलय के निर्णय से नाराज सपा छात्रसभा के सदस्यों ने शनिवार को सुभाष चौक पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पोस्टर पर कालिख पोती। इसके साथ ही जमकर नारेबाजी। सपा छात्र सभा गंगापार के जिलाध्यक्ष शिवा केसरवानी के नेतृत्व में छात्र सुभाष चौक पर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय शिक्षामंत्री का बड़ा पोस्टर लगाया गया। जिस पर विद्यालयों के बंद होने पर नाराजगी जाहिर की गई। छात्रसभा के सदस्यों ने पोस्टर पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...