पटना, जून 3 -- बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा है। मुजफ्फरपुर रेप कांड पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के हर जिले में बलात्कार हो रहे हैं। हाल ही में सीतामढ़ी में भी 11 साल की बच्ची से रेप हुआ। पटना के पीएमसीएच में बेड न मिलने पर रेप पीड़िता की मौत पर तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अस्पतालों में बेड बेचे जा रहे हैं। एनएमसीएच में मंत्री के पीए बेड बेच रहे हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। तेजस्वी ने कहा, "हर जिले में रेप की घटनाएं हो रही हैं। सरकार कौन-से नशे में है, पता नहीं। पुलिस वसूली में लगी हु...