गुमला, अक्टूबर 12 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड बंगरु गांव में पांच अक्टूबर को आयोजित भोजन का अधिकार अभियान में देश के 23 राज्यों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जनवितरण प्रणाली की जमीनी हकीकत का सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान नए राशन कार्ड बनवाने के लिए तीन से पांच हजार रुपए की वसूली, नए नाम जोड़ने में परेशानी और तय मात्रा से कम राशन वितरण जैसी अनियमितताएं सामने आईं। सामाजिक कार्यकर्ता तारामणि साहू ने इसे गरीबों के भोजन के अधिकार पर हमला करार दिया था। यह खबर हिंदुस्तान में प्रमुखता से प्रकाशित हुई। इसके बाद विभागीय मंत्री इरफान अंसारी के निर्देश पर पालकोट प्रखंड प्रशासन ने बंगरु पंचायत सचिवालय में विशेष राशन कार्ड सुधार शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम में बीडीओ विजय उरांव, प्रखंड प्रमुख सोनी लकड़ा और बंगरु मुखिया पूनम एक्का उपस्थि...